अमूल दूध आज शुक्रवार से तीन रुपये तक प्रति लीटर महंगा हो गया है। गुजरात डेयरी सहकारी अमूल की इस घोषणा के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह अन्य ब्रैंड में भी बढ़ोतरी की गई है। अमूल ताजा अब 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस का दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर होगा।
अमूल दूध आज से 3 रुपये तक महंगा हुआ
- देश
- |
- |
- 3 Feb, 2023
गर्मी अभी दूर है लेकिन अमूल ने दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नए मूल्य शुक्रवार से ही लागू कर दिए गए हैं। अब बाकी कंपनियां भी अपना दूध महंगा कर देंगी।
