केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर तीखा हमला किया। संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने पर राज्यसभा में चर्चा का समापन करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नेहरू-गांधी परिवार की प्रशंसा करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस नेताओं ने संसद भवन से निकलकर मीडिया को दिए अपनी प्रतिक्रिया में गृहमंत्री के भाषण को 'झूठ का पुलिंदा क़रार दिया है।' उन्होंने प्रतिक्रिया में क्या-क्या कहा है, यह जानने से पहले अमित शाह के भाषण को जान लीजिए।
शाह- कांग्रेस संविधान को भी निजी जागीर समझती है; कांग्रेस- झूठ का पुलिंदा
- देश
- |
- |
- 17 Dec, 2024
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान के 75 साल पूरे होने पर मंगलवार को राज्यसभा में भाषण दिया। जानिए, उन्होंने अपने भाषण में किस तरह कांग्रेस पर हमला किया और कांग्रेस ने अमित शाह के भाषण पर क्या प्रतिक्रिया दी।

बहरहाल, अमित शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण में कहा, 'कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि जो संविधान की दुहाई देते हैं, लेकिन जब आपने 35ए लागू किया तो यह पार्लियामेंट में कब डिबेट में आया, कब मतदान हुआ, किसने पारित किया। आप पार्टी को तो निजी परिवार की जागीर समझते हो, संविधान को भी आपलोग निजी परिवार की जागीर समझते हो।'