loader
फोटो साभार: एक्स/बीजेपी/संसद टीवी

शाह- कांग्रेस संविधान को भी निजी जागीर समझती है; कांग्रेस- झूठ का पुलिंदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर तीखा हमला किया। संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने पर राज्यसभा में चर्चा का समापन करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नेहरू-गांधी परिवार की प्रशंसा करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस नेताओं ने संसद भवन से निकलकर मीडिया को दिए अपनी प्रतिक्रिया में गृहमंत्री के भाषण को 'झूठ का पुलिंदा क़रार दिया है।' उन्होंने प्रतिक्रिया में क्या-क्या कहा है, यह जानने से पहले अमित शाह के भाषण को जान लीजिए।

बहरहाल, अमित शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण में कहा, 'कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि जो संविधान की दुहाई देते हैं, लेकिन जब आपने 35ए लागू किया तो यह पार्लियामेंट में कब डिबेट में आया, कब मतदान हुआ, किसने पारित किया। आप पार्टी को तो निजी परिवार की जागीर समझते हो, संविधान को भी आपलोग निजी परिवार की जागीर समझते हो।'

संविधान में संशोधन के मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने संविधान में केवल 22 बार संशोधन किया, जबकि कांग्रेस ने 77 बार ऐसा किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में पारित इसके पहले संशोधन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित कर दिया। 

अमित शाह ने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान बीजेपी ने अपने 16 साल के शासन में 22 बार संविधान में संशोधन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान 55 साल में संविधान में 77 संशोधन किए। उन्होंने कहा, 'दोनों पार्टियों ने संविधान में संशोधन किए हैं। संशोधनों को लागू करने के अलग-अलग तरीके हैं- कुछ संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हैं, जबकि अन्य केवल औपचारिकता के तौर पर किए गए।'

ताज़ा ख़बरें

'कांग्रेस ने अभियक्ति की आजादी कम कर दी'

गृहमंत्री ने आगे कहा, 'भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बदलाव किए, लेकिन इसका उद्देश्य क्या था? इससे पार्टी का संविधान में विश्वास का पता चलता है। प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय संविधान में पहला संशोधन किया गया और 19A जोड़ा। ये संशोधन अभियक्ति की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम करने के लिए किया गया।' 
अमित शाह ने आरोप लगाया कि इसी तरह 24वां संशोधन किया गया और इसके माध्यम से नागरिकों के मौलिक अधिकार कम कर दिए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ अपने उद्देश्य के लिए संविधान में कई संशोधन किए।

कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी: शाह

गृहमंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस को कोसा। उन्होंने कहा, 'मैं देश की जनता को कहना चाहता हूं कि देश के दो राज्यों में धर्म के आधार पर आरक्षण अस्तित्व में है... जो गैर-संवैधानिक है। संविधान में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होगा। मगर दोनों राज्यों में जब कांग्रेस की सरकार थी तब धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया। वो (कांग्रेस) ओबीसी का कोई कल्याण नहीं चाहते हैं, वो 50 प्रतिशत का सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। लेकिन आज मैं फिर से एक बार इस सदन में जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे।' 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है... 1955 में ओबीसी को आरक्षण देने के लिए काका कालेलकर आयोग का गठन किया गया था। रिपोर्ट कहीं नहीं मिली। अगर काका कालेलकर आयोग की सिफ़ारिशें मान ली गई होतीं तो मंडल आयोग का गठन नहीं होता। 1980 में मंडल आयोग की सिफ़ारिशें सामने आईं, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया। 1990 में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने पर इसे लागू किया गया।'

देश से और ख़बरें

अनुच्छेद 370 पर भी घेरा

अमित शाह ने कहा, '70 वर्षों तक कांग्रेस ने संविधान के अनुच्छेद-370 को नाजायज संतान की तरह अपनी गोदी में पाले रखा। जब मोदी जी 2019 में फिर से पीएम बने, तो एक झटके में ही इसी सदन में अनुच्छेद-370 को समाप्त कर दिया। ये लोग कहते थे कि अनुच्छेद-370 हटा तो खून की नदियाँ बह जाएंगी, लेकिन आज किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है।'

अमित शाह ने 90 मिनट तक झूठ बोला : कांग्रेस

कांग्रेस ने राज्यसभा में दिए गए गृहमंत्री के भाषण को झूठ क़रार दिया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एएनआई से कहा, "केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में 90 मिनट तक भाषण दिया और भाजपा के अन्य नेताओं ने भी भाषण दिया। लोकसभा में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का नारा लगाया गया और राज्यसभा में 'एक भाषण अनेक वक्ता' का नारा लगाया गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 90 मिनट तक झूठ बोला... यह सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी पर हमला था, यह कोई भाषण नहीं था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता का अपमान किया।"

amit shah rajyasabha speech congress treated constitution as private fiefdom of one family - Satya Hindi

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एएनआई से कहा, "आज गृहमंत्री ने जो कुछ भी कहा वह सच्चाई से कोसों दूर है, यह झूठ है। उदाहरण के लिए आंबेडकर की मूर्ति, क्या यह उनके (भाजपा) कार्यकाल के दौरान बनाई गई थी?...सब झूठ है...वे झूठ के ज़रिए लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और यह लंबे समय तक नहीं चलेगा...वह सिर्फ पीएम मोदी की प्रशंसा करने के लिए संसद आए थे।'

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पंडित नेहरू और आरक्षण के बारे में उन्होंने जो कुछ कहा, वह प्रामाणिक नहीं था और उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें संदर्भ कहां से मिला और सभापति आमतौर पर प्रमाणीकरण मांगते हैं, लेकिन आज उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह झूठ बोलते रहे...डबल इंजन सरकार में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें खुलेआम परेशान किया जा रहा है...। अमित शाह ने कई बार घोषणा की कि वे जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देंगे, लेकिन वे बाहर से लोगों को लाना चाहते हैं और जम्मू-कश्मीर के लोग ऐसा नहीं होने देंगे।'

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सिर्फ झूठ का पुलिंदा था।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें