नये संसद भवन के उद्घाटन के 19 विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच अमित शाह ने आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा है कि सरकार ने शनिवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है और उन्हें अपने विवेक के अनुसार फैसले लेने की छूट है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने घोषणा की कि 'सेंगोल' यानी राजदंड नामक एक प्राचीन अवशेष को नये संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने साफ़ किया कि उन्होंने ख़ासकर इसी की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है।