राज्यसभा में बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जल्द थमता नहीं दिख रहा है, क्योंकि विपक्ष इस पर अपना आंदोलन तेज करने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस 24 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है। बहुजन समाज पार्टी ने भी उसी दिन देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।