loader

अंबेडकरः कांग्रेस, बसपा की देशव्यापी आंदोलन की घोषणा, AAP लाई स्कॉलरशिप

राज्यसभा में बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जल्द थमता नहीं दिख रहा है, क्योंकि विपक्ष इस पर अपना आंदोलन तेज करने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस 24 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है। बहुजन समाज पार्टी ने भी उसी दिन देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

कांग्रेस ने घोषणा की है कि शाह की टिप्पणियों पर पार्टी के सभी सांसद और केंद्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य भी 22 दिसंबर (रविवार) और 23 दिसंबर (सोमवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने सभी पार्टी नेताओं को एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि देश के हर जिले में 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' निकाला जाएगा।

ताजा ख़बरें

कांग्रेस का मार्च अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा और जिलाधिकारियों (डीएम) के सम्मान में एक ज्ञापन सौंपे जाने तक जारी रहेगा। जिला मुख्यालयों और शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य अपने-अपने इलाकों में पत्रकारों को संबोधित करेंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बाद से इंडिया गठबंधन के सांसदों ने कई विरोध प्रदर्शन किए और अंबेडकर का नाम लेने को 'फैशन' बनाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। अंबेडकर को याद करने को फैशन बताने पर पूरा विपक्ष नाराज है।

बसपा का आंदोलनः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ 24 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ता देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मायावती ने एक्स पर लिखा कि ''शाह की टिप्पणियों ने लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाई है। देश के दलितों, वंचितों एवं अन्य उपेक्षित लोगों के स्वाभिमान एवं मानवाधिकारों के लिए अतिमानवीय एवं कल्याणकारी संविधान के रूप में मौलिक पुस्तक के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भगवान के समान पूजनीय हैं। अमित शाह द्वारा उनके अपमान से लोगों के दिलों को ठेस पहुंची है।''

मायावती ने कहा- "ऐसे महापुरुष के बारे में संसद में उनके द्वारा कहे गए शब्दों से देश में समाज के सभी वर्गों के लोग काफी आक्रोशित हैं, नाराज हैं। अंबेडकरवादी बीएसपी ने उनसे अपना बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की है, जिस पर अब तक अमल नहीं किया गया है।“
मायावती ने कहा- ऐसे में अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बीएसपी ने पूरे देश में आवाज उठाने की बात कही है। इसीलिए अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है। देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।" बसपा प्रमुख ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है, जिन्होंने दलितों/बहुजनों को अपने पैरों पर खड़े होने और आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए जीवन भर कड़ा संघर्ष किया और उन्हें आरक्षण सहित कई कानूनी अधिकार दिलाए।

देश से और खबरें

अमित शाह को दलित स्कॉलरशिप से जवाबः केजरीवाल

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दलित छात्रों के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर एक स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने संविधान निर्माता पर अमित शाह के "अपमानजनक" बयान के जवाब में डॉ. अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना शुरू की।

एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर आप अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतती है तो दिल्ली सरकार उन दलित छात्रों को फंड देगी, जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश हासिल किया है। उन्होंने कहा, "आप यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में किसी भी दलित छात्र को धन की कमी के कारण विदेशी विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़े।" उन्होंने कहा कि अंबेडकर को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई) में अपनी शिक्षा बीच में ही रोकनी पड़ी क्योंकि उनके पास धन की कमी थी। उन्होंने कहा, "वह घर लौट आए और धन की व्यवस्था की, जिसके बाद वह एलएसई वापस चले गए और अपनी शिक्षा पूरी की।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें