कुख्यात अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गुट अल क़ायदा के निशाने पर अब भारत है। इसके सरगना अयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर आतंकवादियों से कहा है कि वे कश्मीर को न भूलें। उसने आतंकवादियों को हुक़्म दिया है कि ‘वे जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और सरकार पर लगातार हमले करते रहें।’
अल क़ायदा के निशाने पर भारत, हमला करने का दिया हुक़्म
- देश
- |
- |
- 10 Jul, 2019
आतंकवादी गुट अल क़ायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी ने भारतीय सेना पर हमला करने को कहा है। अब क्या होगा जम्मू-कश्मीर में?
