केंद्र सरकार ने मंगलवार को आर्म्ड फोर्सेस में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का एलान किया है। इस योजना का एलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया और इसे सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया। इस मौके पर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहे।
आर्म्ड फोर्सेस में भर्ती के लिए क्या है सरकार की अग्निपथ योजना?
- देश
- |
- |
- 14 Jun, 2022
यहां सबसे बड़ा सवाल यही है कि 4 साल बाद सेना की नौकरी से निकल जाने वाले 75 फीसद युवा आखिर क्या करेंगे? केंद्र सरकार इन्हें कहीं और नौकरी देगी?

रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है कि भारतीय आर्म्ड फोर्सेस का प्रोफाइल उतना ही युवा हो जितना कि भारतीय आबादी का है। उन्होंने कहा कि यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने एवं हमारे युवाओं को मिलिट्री सर्विस का अवसर देने के लिए लाई गई है।