ग्रेटर नोएडा:
— हिमांशु शुक्ला (@himanshu_kanpur) June 17, 2022
अग्निवीर योजना को लेकर एक्सप्रेसवे किया जाम, लगभग 40- 50 छात्रों ने इखट्टा होकर यमुना एक्सप्रेसवे किया जाम, आगरा से नोएडा की तरफ आने वाली लाइन को किया जाम, PS जेवर
.@noidapolice
.@Uppolice pic.twitter.com/Sjc76Mpw9y
यूपी के कई शहरों और कस्बों में सेना की अग्निपथ योजना का भारी विरोध शुरू हो गया है। तमाम जगहों पर युवक चौराहों पर जमा हैं और इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बलिया में अभी तक सबसे ज्यादा हिंसा हुई है, जहां एक पूरी ट्रेन को युवकों ने फूंक दिया है। लेकिन यूपी के अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन और लाठी चार्ज के अलावा हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। मथुरा से फायरिंग की खबर आ रही है।
अलीगढ़ में टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेसवे को युवकों ने अग्निपथ योजना के विरोध में जाम कर दिया है। यहां पर ट्रैफिक रुका हुआ है। युवाओं-छात्रों का जमकर चल रहा है प्रदर्शन। अधिकारी एक्सप्रेसवे पर जमा युवकों को समझाने में जुटे।
उन्नाव- अग्निपथ योजना का विरोध करने सड़कों पर उतरे युवा। अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग, छात्रों ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया, बवाल से बचने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद, जिले में ब्लॉक स्तर पर अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन।
अग्निपथ बनारस...#Agnipath pic.twitter.com/OqJJ3B1Sgk
— Trishul Dhari Singh (T.D) (@dsinghlucknow) June 17, 2022
वाराणसी में सिटी बस पर युवकों न पथराव किया है। यह लोकल बस थी। युवक सबसे पहले यहां बीएचयू के पास जमा हुए, उसके बाद उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। आरोप है कि इसी बीच कुछ युवकों ने बसों पर पथराव कर दिया। कुछ युवक रेल पटरी पर बैठ गए। बाद में उन्होंने वहां टायर जलाकर आग लगा दी। वाराणसी से गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया आदि की ओर जाने वाला रास्ता बंद है। हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।
UP के मथुरा में उपद्रवियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने फायरिंग की। #Mathura #AgnipathProtests pic.twitter.com/gMtu3mg1YM
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) June 17, 2022
चंदौली- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी। युवाओं में बढ़ा आक्रोश,चहनिया बाजार में चहनिया चौराहे को किया जाम। सीओ ने संभाली कमान, समझा-बुझाकर कराया शांत, आक्रोशित युवाओं ने सीओ सकलडीहा को सौंपा ज्ञापन, सीओ के आश्वासन पर शांत हुए छात्र.हटाया गया जाम।
अपनी राय बतायें