अग्निपथ योजना के विरोध के बीच यह तथ्य भी सामने आया है कि पूर्व सैनिकों को रिटायर होने के बाद तमाम सरकारी विभागों में आरक्षण के बावजूद नौकरियां नहीं मिलीं। तमाम सरकारी विभागों में पूर्व सैनिकों के लिए पहले से ही आरक्षण है। अगर सरकारी आंकड़ों को देखें, तो रिकॉर्ड बताते हैं कि सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों के रिजर्वेशन के मुकाबले उन्हें बहुत कम नौकरियां मिलती रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
पूर्व सैनिकों को सरकारी विभागों में ही नहीं मिली नौकरी, डेटा है गवाह
- देश
- |
- |
- 20 Jun, 2022
अग्निपथ से निकले अग्निवीरों के लिए सरकार तमाम तरह की रियायतों और नौकरियों में आरक्षण की घोषणा कर रही है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में डेटा के जरिए बताया गया है कि पूर्व सैनिकों को आरक्षण के बावजूद सरकारी विभागों में ही नौकरियां नहीं मिलीं।
