सेना की अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन की वजह से सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। करीब 12 ट्रेनों को फूंक दिया गया, इससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है। भारतीय रेल ने शुक्रवार शाम को बताया कि आंदोलन के कारण 94 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया; 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलेव का कहना है कि बिहार के बिहिया में रेलवे के कैश काउंटर से प्रदर्शनकारियों ने तीन लाख रुपये भी लूटे हैं।