पाकिस्तान में भारत की दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बुधवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य कार्रवाई से तनाव और बढ़ गया है। दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच हवाई झड़प हुई। भारत के आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत का एक विमान गिरा है और एक पायलट लापता है। इससे पहले दो भारतीय विमानों को मार गिराने और दो पायलटों को ग़िरफ़्तार करने के पाकिस्तान के दावे को भारतीय सेना ने ख़ारिज़ कर दिया। इसके बाद देर शाम को पाकिस्तान अपने बयान से पलट गया और कहा कि उसने सिर्फ़ एक ही पायलट को पकड़ा है। सीमा पर कार्रवाई के बाद पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। इधर, श्रीनगर, लेह, जम्मू और पठानकोट वायु क्षेत्र में कुछ समय के लिए यात्री विमानों की उड़ानों पर पाबंदी भी लगा दी गयी थी।
हवाई झड़प: विदेश मंत्रालय ने माना, एक मिग विमान गिरा, एक पायलट लापता
- देश
- |
- 28 Feb, 2019
पाकिस्तान में भारत की दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बुधवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य कार्रवाई से तनाव और बढ़ गया है। दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच हवाई झड़प हुई।
