भारत में कोरोना की एक और वैक्सीन कोवोवैक्स का ट्रायल शुरू हो चुका है। इसका ट्रायल भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ने अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ इसकी वैक्सीन कोवोवैक्स के लिए क़रार किया है। यदि इस वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिलती है तो सीरम इंस्टीट्यूट के पास यह दूसरी वैक्सीन होगी जिसका वह उत्पादन करेगा। सीरम इंस्टीट्यूट पहले से ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राज़ेनेका कंपनी द्वारा विकसित कोविशील्ड नाम की वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है और दुनिया भर के देशों में इसको भेजा जा रहा है।
कोरोना की एक और वैक्सीन कोवोवैक्स का ट्रायल भारत में शुरू
- देश
- |
- 27 Mar, 2021
भारत में कोरोना की एक और वैक्सीन कोवोवैक्स का ट्रायल शुरू हो चुका है। इसका ट्रायल भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने इसको विकसित किया है।

भारत में फ़िलहाल दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली है और इन दोनों टीकों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। अमेरिकी कंपनी फाइजर ने भी अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी, लेकिन इसे इसलिए खारिज कर दिया गया था क्योंकि इस कंपनी ने भारत में ट्रायल के आँकड़े पेश नहीं किए थे।