आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार राहुल गांधी की तरह ही राघव चड्ढा की सदस्यता खत्म करना चाहती है। आप की गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पार्टी नेता संजय सिंह ने यह आरोप लगाया है। उनका यह बयान बीजेपी द्वारा राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक से जुड़े प्रस्ताव में पांच सांसदों के कथित फर्जी हस्ताक्षर करने का राघव चड्ढा पर आरोप लगाए जाने के बाद आया है।