फ़िल्म अभिनेता-निर्माता आमिर ख़ान एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। अपनी फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की गए आमिर ने वहाँ के राष्ट्रपति की पत्नी इमीने अर्दवान से मुलाक़ात क्या कर ली, उनकी देशभक्ति पर सवाल उठ रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद, बीजेपी से सहानुभूति रखने वाले लोग और दूसरे कई तरह के लोग सोशल मीडिया पर आमिर ख़ान पर टूट पड़े हैं।