आम चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की तैयारियां बहुत माइक्रो लेवल पर हो रही हैं। पार्टी ने हाल ही में 144 ऐसी लोकसभा सीटों की पहचान की थी, जहां उसे जीतने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ेगी। लेकिन पार्टी ने तमाम अंदरुनी सर्वे के बाद मुश्किल सीटों की संख्या 144 से बढ़ाकर 160 कर दी है। यानी पार्टी को अब और ज्यादा मेहनत करना होगी। इसके लिए पार्टी विस्तारक नियुक्त करने जा रही है, जो हर सीट पर फोकस करेंगे।
2024ः बीजेपी की नजर अब 160 मुश्किल सीटों पर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जबरदस्त तैयारी कर रही है। उसने मुश्किल सीटों की तादाद बढ़ाकर 160 कर दी है। जहां पार्टी खासतौर पर फोकस कर रही है। इन सभी सीटों पर विस्तारक तैनात किए जा रहे हैं। पढ़िए खास रिपोर्टः
