कालेधन का 'भूत' पीछा ही नहीं छोड़ता! 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर कालेधन को ख़त्म हो जाना था! लेकिन नहीं हुआ। 2016 में 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट बंद कर और 2000 रुपये व 500 के नये नोट निकालकर कालेधन पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' किया गया। और अचानक 2023 में उसी 2000 रुपये के नये नोट को बंद करके फिर से 'कालेधन' को ख़त्म करने का फ़ैसला किया गया! तो सवाल है कि क्या इस 2000 रुपये के नोट के चलन से हटाए जाने से कालाधन ख़त्म हो जाएगा या फिर 2016 की नोटबंदी की तरह ही 'कालेधन' 'सफेद' हो जाएँगे?
2000 के नोट बदलने का नियम कालेधन वालों के लिए रेड कार्पेट: चिदंबरम
- देश
- |
- |
- 22 May, 2023
2000 रुपये के नोट को वापस लेने के फ़ैसले को कालेधन पर प्रहार क्यों बताया जा रहा है? जब 2000 रुपये का नोट शुरू हुआ था तब भी कालाधन पर प्रहार ही था? आख़िर यह कैसे संभव है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने के नियमों को तो कालेधन वालों के लिए सुविधाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि अब इन लोगों को अपनी मुद्रा बदलने के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर दलील दी है कि 2000 रुपये के नोट अब साधारण लोगों के पास नहीं हैं और ये नोट अब कालेधन वाले लोगों के पास हैं।