देश में अब नये क़िस्म के कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले आए हैं। इससे एक दिन पहले छह ऐसे केस आए थे। सभी छह लोग ब्रिटेन से लौटे थे। देश में जो नये क़िस्म के कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं वह नये क़िस्म का कोरोना वही है जो ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आया था। यह काफ़ी तेज़ी से फैलता है। अब संक्रमण में तेज़ी आने के डर से सरकार पिछले एक महीने में ब्रिटेन से लौटे क़रीब 33 हज़ार लोगों का पता लगाएगी।