किस पार्टी का नाम लें, किस नेता का नाम लें...आप ओमिक्रॉन और कोरोना की वजह से घरों में दुबके और सहमे बैठे हैं और आपके नेता यूपी का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। आप क्या हैं... आप उनके लिए भीड़ के अलावा कुछ नहीं हैं।