किस पार्टी का नाम लें, किस नेता का नाम लें...आप ओमिक्रॉन और कोरोना
की वजह से घरों में दुबके और सहमे बैठे हैं और आपके नेता यूपी का
चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। आप क्या हैं... आप उनके लिए भीड़ के अलावा कुछ
नहीं हैं।
जिद्दी लोगः यूपी में कोरोना पर कैसे भारी पड़ रही है नेताओं की जिद
- राजनीति
- |
- |
- 28 Dec, 2021

कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरों को लेकर देशभर में चिन्ता है। तमाम राज्यों में पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड 19 की सारी सख्त पाबंदियां जनता के लिए हैं, नेता और राजनीतिक दलों के लिए नहीं है। यूपी में मजाक चल पड़ा है। रात में कोरोना और तेंदुआ एकसाथ आता है। दिन में सिर्फ नेता आता है। आज यूपी में कहां-कहां रैलियां थीं, जानिए कोरोना के संदर्भ में कि नेता क्यों नहीं मान रहे हैं?
यूपी में आपके घर कोई कार्यक्रम
है, आप 200 से ज्यादा लोग बुला नहीं सकते। रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक
आप घर से बाहर नहीं निकल सकते।
लेकिन यूपी में आज सारे दलों के नेताओं की एक दर्जन से ज्यादा रैलियां थीं।