मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारत की कोविन वेबसाइट पर फिल्टर लगा दिया गया है। जिसके जरिए अब यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में जो भी वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा, उस पर प्रधानमंत्री की फोटो नहीं होगी। समझा जाता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।



चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए मतदान की तारीख का ऐलान शनिवार को किया है। आयोग की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाती है।