यूपी में कोरोना ने 42 फीसदी तक उछाल मारा है। यह आज का आंकड़ा है। लेकिन नेताओं की रैलियां और कार्यक्रम जारी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही अलीगढ़ और देवबंद में दो बड़ी रैलियों को संबोधित किया। रैलियों के फोटो योगी ने खुलकर ट्वीट किए हैं, जिनमें भीड़ देखी जा सकती है। कोरोना के एहतियाती उपायों की धज्जियां उड़ते भी देखी जा सकती हैं।
यूपी में 42 फीसदी तक कोरोना केस बढ़े, नेता ट्वीट करके बता रहे हैं - ये भीड़ देखो, ये चुनाव देखो
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 Jan, 2022
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में मंगलवार को बेतहाशा बढ़ोतरी हुई। लेकिन नेताओं की रैलियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

यूपी में कोरोना आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ गया है। राज्य में मंगलवार को 992 मामले आए जबकि सोमवार को महज 572 केस मिले थे। इस तरह मंगलवार को कोरोना 42 फीसदी तक बढ़ गया। प्रदेश में सक्रिय कोविड केसों की तादाद 3178 तक पहुंच गई है। प्रदेश में गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ में तादाद ज्यादा बढ़ रही है।