यूपी में कोरोना ने 42 फीसदी तक उछाल मारा है। यह आज का आंकड़ा है। लेकिन नेताओं की रैलियां और कार्यक्रम जारी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही अलीगढ़ और देवबंद में दो बड़ी रैलियों को संबोधित किया। रैलियों के फोटो योगी ने खुलकर ट्वीट किए हैं, जिनमें भीड़ देखी जा सकती है। कोरोना के एहतियाती उपायों की धज्जियां उड़ते भी देखी जा सकती हैं।