हरियाणा में किसान 24 घंटे से कुरुक्षेत्र के पास पीपली में जमे हुए हैं। किसानों और हरियाणा सरकार के बीच आज शाम 4 बजे हुई बैठक बेनतीजा रही। किसान बैठक छोड़कर बाहर निकल आए। किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 44 को जाम कर दिया है। किसानों ने गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत सभी किसानों को आज मंगलवार रात 10 बजे तक छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। किसानों ने कल बुधवार 14 जून को हरियाणा बंद का आह्वान किया है। बीकेयू (चढ़ूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह और प्रवक्ता राकेश बैंस के साथ सात अन्य शीर्ष नेता और कार्यकर्ता इस समय जेलों में हैं।