भीम आर्मी से अपने राजनीतिक रूप में आई आज़ाद समाज पार्टी हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जन नायक जनता पार्टी से हाथ मिला चुनाव पूर्व गठबंधन किया है। भीम आर्मी के बैनर तले दलित समाज के मुद्दों पर काम करने वाले चंद्रशेखर की महत्वाकांक्षा लोकसभा सांसद बनने के बाद से और बलवती हो गई हैं। हरियाणा में चन्द्रशेखर ने एक दो चुनिंदा मुद्दों पर प्रदर्शन करने की कोशिश पहले की लेकिन भीम आर्मी का कोई अस्तित्व अब से पहले कभी बन ही नहीं पाया। बहुजन समाज पार्टी के कुछ असंतुष्ट कार्यकर्ता ही तत्कालिक तौर पर जुड़े थे लेकिन बाद में वो भी वापस बसपा के पक्ष में जा मिले।