आदमपुर के नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई ने 24 साल चार महीने बाद अपने पिता कुलदीप बिश्नोई का इतिहास दोहराया है। पिता-पुत्र दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र आदमपुर से उपचुनाव जीत कर पहली बार विधानसभा में पहुँचे हैं। पिता-पुत्र की इस राजनीतिक यात्रा में एक और समानता है। दोनों के लिए उनके अपने अपने पिता ने सीट खाली की हैं; हालाँकि सीट छोड़ने की वजह दोनों के लिए अलग अलग थी।