अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी ने फ़ैसला लिया है कि शहर में सार्वजनिक जगहों पर नॉन वेज बेचने वाली रेहड़ियां नहीं लगेंगी। मंगलवार से ही निगम के कर्मचारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं किसी रेहड़ी में अंडा या मांस तो नहीं रखा है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, धार्मिक स्थलों, गार्डन्स, स्कूलों और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में भी इन चीजों की बिक्री रोक दी गई है।