राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को दो समितियों की घोषणा की है। ये दो समितियां प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और प्रदेश संकल्प पत्र समिति है। भाजपा की इस घोषणा के साथ ही राजस्थान की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इन दोनों समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में हर तरफ यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा ने वसुंधरा राजे को राजस्थान की राजनीति से किनारे कर दिया है।