कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों द्वारा नए प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद बुधवार सुबह कई जगहों पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई नज़र आई। दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।
ऐसी स्थिति इसलिए हुई क्योंकि मेट्रो ट्रेनों में केवल 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता से मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया गया। मेट्रो ट्रेनों में आधी सीटें तो खाली रही और यात्रियों के लिए खड़े होने का भी कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।
डीएमआरसी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी नये दिशानिर्देशों के मद्देनज़र, कुछ प्रतिबंधों के साथ मेट्रो के अंदर यात्रा की अनुमति होगी।
हालाँकि, नए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हुए हैं, लेकिन डीडीएमए द्वारा नए मानदंडों की घोषणा के तुरंत बाद सुबह के समय कतारें लगने लगीं। यह वह समय है जब अधिकतर लोग दफ़्तरों के लिए निकलते हैं और उसमें से बड़ी संख्या में लोग मेट्रो सेवाओं का उपयोग करते हैं।
1st day Yellow alert in Delhi and see the crowd of around thousand people waiting to entry at metro station ! This is more risk and invitation to more infection! I Delhi metro shouldn't be under restriction,As they are Already following the SOP #delhigovt #delhimetro pic.twitter.com/EV95ZRfPAF
— Bipin Choudhary (@Bipinch12) December 29, 2021
As per @ArvindKejriwal half capacity inside Delhi Metro and long queues outside metro stations will stop Omicron spread.#DelhiModel pic.twitter.com/MVV8vocy0b
— Bhuwan Kochhar (@kochhar_bhuwan) December 29, 2021
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को येलो अलर्ट की घोषणा की। उन्होंने कहा, 'चूँकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.5% से ऊपर रही है, इसलिए हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल-I यानी येलो अलर्ट को लागू कर रहे हैं। प्रतिबंधों को लागू करने का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।'
ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली में आए हैं और यहाँ 238 केस दर्ज किए गए हैं। डेल्टा वैरिएंट से भी कम से कम 3 गुना ज़्यादा तेज गति से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले अब पूरे देश में 781 हो गए हैं। यह संक्रमण देश के 21 राज्यों में फैल चुका है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और वहाँ 167 मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, कर्नाटक में 34, तमिलनाडु में 34, हरियाणा में 12 व पश्चिम बंगाल में 11 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में भी नये वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटे में काफ़ी तेज़ी से बढ़े हैं। पॉजिटिव केसों में 44 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि एक दिन में 9195 पॉजिटिव केस आए हैं। एक दिन पहले 24 घंटे में 6,358 मामले आए थे। ओमिक्रॉन के मामले भी अब क़रीब आठ सौ पहुँचने को हैं।
अपनी राय बतायें