loader

ऑर्डिनेंस पर केजरीवाल की चेतावनी- दिल्ली जैसा हाल दूसरे राज्यों का भी होगा

दिल्ली के जिस रामलीला मैदान से आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई थी वहीं से आज उसने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ हुंकार भरी। आप की यह रैली दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के लिए मोदी सरकार के अध्यादेश के ख़िलाफ़ थी। इस रैली में केजरीवाल ने मोदी सरकार के अध्यादेश को 'तानाशाही अध्यादेश' क़रार दिया। अध्यादेश को लेकर उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता सर्वोच्च नहीं है, केवल एलजी सर्वोच्च है। आप के मुखिया ने कहा कि यह तानाशाही को ख़त्म करने, लोकतंत्र को वापस लाने का आंदोलन है। इसके साथ ही केजरीवाल ने विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के लिए एक चेतावनी दी। 

केजरीवाल ने कहा, 'ये मत सोचो कि ये सिर्फ दिल्ली के लिए हो रहा है। मैंने सुना है कि वे देश के बाकी हिस्सों के लिए भी इसी तरह का अध्यादेश लाने की योजना बना रहे हैं। दिल्ली जैसा अध्यादेश तानाशाही की घोषणा जैसा है। इसे महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश में लाया जाएगा।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया और कहा कि पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को 'बदल' दिया। केजरीवाल ने जिस मुद्दे का ज़िक्र किया वह दरअसल दिल्ली के अधिकार से जुड़ा मामला है। कुछ समय पहले दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि यह स्पष्ट किया जाए कि उसके पास कुछ शक्तियां हैं या नहीं? क्या वो अधिकारियों का तबादला कर सकती है, क्या वो कानून बना सकती है? इस पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा था कि दिल्ली राज्य सरकार के पास पुलिस, कानून व्यवस्था और जमीन को लेकर कोई शक्ति नहीं है, लेकिन उसे अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और अन्य कानून बनाने का अधिकार है, क्योंकि वहां भी एक विधानसभा है और उसके विधायक भी जनता चुनकर भेजती है। 

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद 19 मई की रात केंद्र ने एक अध्यादेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि दिल्ली के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण गठित किया गया है, जिसके पास दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की सिफारिश करने की शक्ति होगी। इस अध्यादेश ने एक तरह से अरविन्द केजरीवाल सरकार के हाथ-पैर बांध दिए। यही वजह है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल मोदी सरकार के इस अध्यादेश को रोकने के लिए विपक्षी दलों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। 

आम आदमी पार्टी की रामलीला मैदान में आज की इस रैली का मुद्दा भी यह अध्यादेश ही था। केजरीवाल ने रैली में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र सर्वोच्च है। लोगों की इच्छा सर्वोच्च है। निर्वाचित सरकार, चाहे वह किसी भी पार्टी की हो, को काम करने का अधिकार होना चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या सुप्रीम कोर्ट गलत था? क्या पीएम को आदेश का पालन करना चाहिए? मोदी जी ने कहा कि मैं नहीं करता। उन्होंने एक अध्यादेश पारित किया।' उन्होंने आगे कहा, 'अध्यादेश क्या कहता है? मोदी जी का अध्यादेश कहता है कि दिल्ली में लोकतंत्र नहीं होगा, तानाशाही है। जनता सर्वोच्च नहीं है, एलजी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग किसे चुनते हैं, मैं दिल्ली चलाऊंगा।'

ताज़ा ख़बरें
केजरीवाल ने कहा, 'वे मेरा अपमान करें, लेकिन उन्होंने आपका और आपके वोट का अपमान किया है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह आपके मुंह पर एक तमाचा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम इस अध्यादेश को पलट देंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं देश के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहा हूं। कुछ दिन पहले, मैं कई दलों के लोगों से मिला। देश के लोग आपके साथ हैं। 140 करोड़ लोग आपके साथ हैं। बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, यूपी के लोग आपके साथ हैं।' दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 

संविधान बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा लिखा गया था। उन्होंने लिखा था कि लोग सर्वोच्च होंगे। पीएम ने संविधान को बदल दिया है। लोग सर्वोच्च नहीं हैं, पीएम हैं। लोगों के वोट का कोई मूल्य नहीं है। उनका कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दिल्ली की जनता किसको वोट देती है।


अरविंद केजरीवाल, दिल्ली मुख्यमंत्री

रैली की शुरुआत में आप प्रमुख ने कहा, '12 साल पहले हम यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ इकट्ठा हुए थे। यह एक पवित्र मंच है। आज हम एक तानाशाह को देश से बाहर करने के लिए एकत्र हुए हैं। उस समय, हमारा आंदोलन सफल रहा था। यह तानाशाही को समाप्त करने, लोकतंत्र को वापस लाने के लिए एक आंदोलन है।'

दिल्ली से और ख़बरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा, 'कृपया मेरे 8 साल की सत्ता का आकलन करें। मैंने स्कूल बनवाए, मैंने अस्पताल बनवाए, लोगों को मुफ्त इलाज दिया, उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, मुफ्त बिजली दी। मोदी जी ने कहा कि मैं मुफ्त रेवड़ी बांटता हूं। अगर मैंने मुफ्त गरीबों को रेवड़ी दी तो क्या दिक्कत है?' उन्होंने कहा, 'मोदी जी, आपने तो पूरे का पूरा रेवड़ा उठा के अपने दोस्तों को दे दिया।'

अरविंद केजरीवाल ने पीएम की आलोचना करते हुए कहा, 'हर जगह बेरोजगारी है, वे समझ नहीं पा रहे हैं कि इसका समाधान कैसे किया जाए। हर जगह भ्रष्टाचार है, वे नहीं जानते कि इसे कैसे ठीक किया जाए। जीएसटी के कारण व्यापारी पीड़ित हैं, वे नहीं जानते कि इसे कैसे ठीक किया जाए।' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें