आम आदमी पार्टी अब खुलकर अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल के ख़िलाफ़ आ गई है। इसने कहा है कि स्वाति ने जो मारपीट के ये आरोप लगाए हैं वे बीजेपी के इशारे पर लगाए गए हैं। इस मामले में आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि आप की राज्यसभा सांसद को बीजेपी की साजिश के तहत दिल्ली के सीएम के घर भेजा गया था।
आतिशी ने कहा, 'जब से अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी क्रम में बीजेपी ने एक साजिश रची और इसमें स्वाति मालीवाल जी को चेहरा बनाया गया।' उन्होंने आगे कहा, 'स्वाति मालीवाल जी बिना किसी अप्वाइंटमेंट के सीएम आवास पहुँचीं और वह मुख्यमंत्री जी पर आरोप लगाना चाहती थीं, लेकिन उस समय वहां सीएम नहीं थे और वह बच गए। इसके बाद विभव कुमार जी पर आरोप लगाए गए।' उन्होंने कहा कि आज सामने आए एक वीडियो ने स्वाति मालीवाल जी के आरोपों का सच सबके सामने रख दिया है।
जब से @ArvindKejriwal जी जेल से बाहर आए हैं, तब से BJP बौखलाई हुई है। इसी क्रम में BJP ने एक साजिश रची और इसमें स्वाति मालीवाल जी को चेहरा बनाया गया।
— AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल जी बिना किसी Appointment के CM आवास पहुंची और वह मुख्यमंत्री जी पर आरोप लगाना चाहती थीं, लेकिन उस समय वहां CM नहीं… pic.twitter.com/6lVtAamxnD
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज जो वीडियो ऑनलाइन सामने आया, उससे पता चलता है कि मालीवाल के आरोप झूठे थे। उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस को एफआईआर में स्वाति जी ने दावा किया किया है कि उनकी बेरहमी से मारपीट की गई। उनके सिर पर चोट लगी और उनके कपड़े फाड़े गए। उन्होंने ये सब बातें अपनी शिकायत में कही हैं। लेकिन आज जो वीडियो आया है, उसमें तो ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। वीडियो इसके विपरीत सच्चाई दिखा रहा है। वह सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं। वह पुलिसकर्मियों और विभव कुमार जी को ऊंची आवाज में धमका रही हैं। अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। उनके कपड़े फटे नहीं थे, उसे कोई घाव नहीं था।'
आप नेता आतिशी ने कहा है कि वीडियो ने आज साफ़ कर दिया है कि स्वाति मालीवाल जी के द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।
आतिशी ने कहा कि विभव कुमार ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आतिशी ने कहा कि मालीवाल बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंची थीं और अंदर नहीं जाने देने पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी थी। आतिशी ने कहा, 'उन्होंने घर में घुसने की कोशिश की। विभव कुमार ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों को बुलाया और कहा कि वे उसे बाहर ले जाएँ।'
आप के आरोपों पर स्वाति मालीवाल ने कहा है कि 'ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।'
पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
आज उसके दबाव में…
केजरीवाल के घर स्वाति के साथ पहुँची पुलिस
स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीमें सबूत जुटाने और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने के लिए सीएम आवास पहुंचीं। उनसे 13 मई को घटनाओं को रिक्रिएट किए जाने की संभावना है।
स्वाति ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम के आवास पर उनके साथ मारपीट की गई थी, उन्होंने दिल्ली पुलिस में दर्ज एफआईआर में अपने सहयोगी विभव कुमार को आरोपी बनाया है।
यह स्वाति द्वारा एक बयान दर्ज कराने के बाद आया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के आवास के भीतर उन पर "हमला" किया गया था। एडिशनल सीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद खुशवाहा और एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) अंजिता चेप्याला उनका बयान दर्ज करने के लिए मिंटो रोड स्थित उनके आवास पर गए थे। इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को समन जारी किया है।
बता दें कि एफ़आईआर में स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि कैसे केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने उन्हें 7-8 बार थप्पड़ मारे, बार-बार उनके सीने, पेट और उसके निचले हिस्से में लातें मारीं। उन्होंने इसमें अपने मासिक धर्म आने का ज़िक्र करते हुए कहा है कि वह हमला रोकने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं रुका।
स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर में 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए दुर्व्यवहार और पूरे घटनाक्रमों का ज़िक्र है। उन्होंने कहा है कि घटना 13 मई को सुबह क़रीब 9 बजे अरविंद केजरीवाल के घर के ड्राइंग रूम के अंदर हुई। स्वाति ने कहा है कि घटना के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने आवास पर मौजूद थे। हालाँकि, एफआईआर में केजरीवाल का नाम नहीं है।
एफ़आईआर में आप सांसद ने कहा है कि वह ड्राइंग रूम में बैठी थीं, तभी विभव कुमार अंदर आए और बिना किसी उकसावे के उन पर चिल्लाने लगे और उन्हें गालियां देने लगे। स्वाती ने कहा है कि विभव कुमार चिल्लाए, 'तुम हमारी बात कैसे नहीं सुन सकती? तुम क्या सोचती हो, घटिया औरत? हम तुमको सबक सिखाएंगे।'
अपनी राय बतायें