दिल्ली में एक लड़की की एक कार द्वारा कई किलोमीटर तक घसीटने से हुई मौत के मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के एक नेता पर बड़ा आरोप लगाया है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मामले के एक आरोपी मनोज मित्तल भाजपा नेता है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस मामले में तुरंत कार्रवाई न करके कथित बीजेपी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है।
आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से सौरभ भारद्वाज के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा गया है, 'सुल्तानपुरी थाने में बंद दरिंदा मनोज मित्तल बीजेपी का अध्यक्ष और मंडल का सह-संयोजक है। इसलिए इस मामले की लीपापोती हो रही है क्योंकि एलजी को पता है कि इसमें बीजेपी नेता शामिल हैं। मैं विनय सक्सेना को चुनौती देता हूँ कि वो आरोपियों की कॉल डिटेल सार्वजनिक करें।
बड़ा ख़ुलासा‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 2, 2023
Sultanpuri थाने में बंद दरिंदा Manoj Mittal BJP का अध्यक्ष और मंडल का सह-संयोजक है
इसलिए इस मामले की लीपापोती हो रही है क्योंकि LG को पता है कि इसमें BJP नेता शामिल हैं
मैं Vinai Saxena को चुनौती देता हूँ कि वो आरपियों की Call Detail Public करें
-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/PZ6M1oAtOX
बता दें कि एक जनवरी की तड़के लड़की स्कूटी से घर लौट रही थी। कार में सवार कुछ लोगों ने टक्कर मार दी। लड़की कार के निचले हिस्से में फँस गई थी। कई किलोमीटर तक वह घसीटती गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि जिस कार से हादसा हुआ वह एक मारुति सुजुकी बलेनो थी और उसमें पाँच लोग सवार थे। पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ऐसा ही सवाल उठाया था, 'दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रही हूँ। पूरा सच सामने आना चाहिए।'
12 km गाड़ी में लाश फंसाकर चलते रहे, और पुलिस कह रही है कि तेज़ Music की वजह से पता नहीं चला!
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2023
Delhi Police के DCP Harendra Singh आरोपियों का बयान अपना Version बनाकर सामने रख रहे हैं
पुलिस की लीपापोती का नंगा उदाहरण है, इससे घटिया काम कोई पुलिस वाला नहीं कर सकता
—@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/0T5CLnHQB1
सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि महिला का 'शायद यौन उत्पीड़न किया गया था, शायद बलात्कार किया गया था'। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर इस मामले में लचीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'स्पष्ट रूप से मिलीभगत का मामला' था और आरोपियों को 'बचाने के लिए' भारतीय दंड संहिता के तहत कमजोर धाराओं का आरोप लगाया गया था।
उन्होंने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना की भी तीखी आलोचना की और कहा कि एलजी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय 'नाव की सवारी का आनंद लेने में व्यस्त थे। आप नेता ने कहा कि अगर एलजी गंभीर होते तो कल कार्रवाई करते। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई किए जाने में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार से एलजी को बर्खास्त करने की मांग की।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान, पाँच लोगों ने खुलासा किया कि वे कार में यात्रा कर रहे थे, जब सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में वाहन महिला के स्कूटर से टकरा गया। हादसे के बाद कार लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला इलाक़े में कई किलोमीटर तक घसीटती चली गई, जिसमें महिला के कपड़े फट गए और उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल के एक सीसीटीवी फुटेज में कंझावला इलाके में कार को यू-टर्न लेते हुए दिखाया गया है। गाड़ी के नीचे महिला का शव दिखाई दे रहा है।
अपनी राय बतायें