loader

लड़की को कार से घसीटने का एक आरोपी बीजेपी नेता, बचाने का प्रयास: आप

दिल्ली में एक लड़की की एक कार द्वारा कई किलोमीटर तक घसीटने से हुई मौत के मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के एक नेता पर बड़ा आरोप लगाया है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मामले के एक आरोपी मनोज मित्तल भाजपा नेता है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस मामले में तुरंत कार्रवाई न करके कथित बीजेपी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से सौरभ भारद्वाज के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा गया है, 'सुल्तानपुरी थाने में बंद दरिंदा मनोज मित्तल बीजेपी का अध्यक्ष और मंडल का सह-संयोजक है। इसलिए इस मामले की लीपापोती हो रही है क्योंकि एलजी को पता है कि इसमें बीजेपी नेता शामिल हैं। मैं विनय सक्सेना को चुनौती देता हूँ कि वो आरोपियों की कॉल डिटेल सार्वजनिक करें।

बता दें कि एक जनवरी की तड़के लड़की स्कूटी से घर लौट रही थी। कार में सवार कुछ लोगों ने टक्कर मार दी। लड़की कार के निचले हिस्से में फँस गई थी। कई किलोमीटर तक वह घसीटती गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि जिस कार से हादसा हुआ वह एक मारुति सुजुकी बलेनो थी और उसमें पाँच लोग सवार थे। पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ऐसा ही सवाल उठाया था, 'दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रही हूँ। पूरा सच सामने आना चाहिए।'

तो सवाल है कि क्या आरोपी नशे में थे या फिर उन्हें यह पता ही नहीं चला कि लड़की कार में फँस गई है? क्या हादसे के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर तक नहीं देखा कि आख़िर हादसे में क्या हुआ?
ताज़ा ख़बरें
इसी को लेकर आप नेता ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, '12 किलोमीटर गाड़ी में लाश फंसाकर चलते रहे, और पुलिस कह रही है कि तेज़ म्यूजिक की वजह से पता नहीं चला! दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरेंद्र सिंह आरोपियों का बयान अपना वर्जन बनाकर सामने रख रहे हैं। पुलिस की लीपापोती का नंगा उदाहरण है, इससे घटिया काम कोई पुलिस वाला नहीं कर सकता।'

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि महिला का 'शायद यौन उत्पीड़न किया गया था, शायद बलात्कार किया गया था'। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर इस मामले में लचीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'स्पष्ट रूप से मिलीभगत का मामला' था और आरोपियों को 'बचाने के लिए' भारतीय दंड संहिता के तहत कमजोर धाराओं का आरोप लगाया गया था।

उन्होंने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना की भी तीखी आलोचना की और कहा कि एलजी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय 'नाव की सवारी का आनंद लेने में व्यस्त थे। आप नेता ने कहा कि अगर एलजी गंभीर होते तो कल कार्रवाई करते। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई किए जाने में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार से एलजी को बर्खास्त करने की मांग की।

दिल्ली से और ख़बरें

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान, पाँच लोगों ने खुलासा किया कि वे कार में यात्रा कर रहे थे, जब सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में वाहन महिला के स्कूटर से टकरा गया। हादसे के बाद कार लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला इलाक़े में कई किलोमीटर तक घसीटती चली गई, जिसमें महिला के कपड़े फट गए और उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल के एक सीसीटीवी फुटेज में कंझावला इलाके में कार को यू-टर्न लेते हुए दिखाया गया है। गाड़ी के नीचे महिला का शव दिखाई दे रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें