क्या किसी एक ही घटना में 9 अलग-अलग आरोपियों के बयान एक समान हो सकते हैं? एक-एक वाक्य ही नहीं बल्कि क़रीब-क़रीब एक-एक शब्द बिल्कुल वही जो दूसरे आरोपी ने कहा हो। क्या एक ही घटना अलग-अलग जगहों पर घटी हो और अलग-अलग आरोपी हों तो क्या यह संभव है? लेकिन दिल्ली दंगे में ऐसा ही मामला सामने आया है। एक मामले में 12 आरोपियों में से 9 आरोपियों के बयान एक समान हैं।
दिल्ली दंगा: 12 में से 9 आरोपियों के कबूलनामे के बयान एक-दूसरे की नकल
- दिल्ली
- |
- 2 Jul, 2020
क्या किसी एक ही घटना में 9 अलग-अलग आरोपियों के बयान एक समान हो सकते हैं? एक-एक वाक्य ही नहीं बल्कि एक-एक शब्द बिल्कुल वही जो दूसरे आरोपी ने कहा हो।

यह मामला जुड़ा है दिल्ली दंगे के दौरान 26 फ़रवरी को 20 वर्षीय वेटर दिलबाग नेगी की हत्या से। नेगी का शव शिव विहार में अनिल स्वीट्स में क्षत-विक्षत मिला था। वह वहीं काम करते थे। इस हत्या के मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया। इनके ख़िलाफ़ आपराधिक साज़िश रचने, दंगा करने, समूहों के ख़िलाफ़ शत्रुता बढ़ाने के भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के बयान दर्ज किए हैं। 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने इन बयानों की पड़ताल की है और पाया है कि 12 में से 9 आरोपियों के बयान क़रीब-क़रीब एक-एक वाक्य और शब्द समान हैं। हालाँकि बाक़ी तीन के बयान थोड़े अलग हैं क्योंकि वे यह बता रहे हैं कि उन्होंने पिस्तौल कैसे ली और कैसे अँधाधुँध फ़ायरिंग की।