क्या किसी एक ही घटना में 9 अलग-अलग आरोपियों के बयान एक समान हो सकते हैं? एक-एक वाक्य ही नहीं बल्कि क़रीब-क़रीब एक-एक शब्द बिल्कुल वही जो दूसरे आरोपी ने कहा हो। क्या एक ही घटना अलग-अलग जगहों पर घटी हो और अलग-अलग आरोपी हों तो क्या यह संभव है? लेकिन दिल्ली दंगे में ऐसा ही मामला सामने आया है। एक मामले में 12 आरोपियों में से 9 आरोपियों के बयान एक समान हैं।