
गोडसेवादी कालीचरण पर एक और एफआईआर, घर से फरार
- धर्म
- |
- |
- 29 Dec, 2021
गांधी को अपरशब्द कहने वाले गोडसे का नाम जपने वाले कालीचरण पर महाराष्ट्र के ठाणे में आज शाम एफआईआर दर्ज कराई गई। यह एफआईआर वहां के मंत्री ने कराई। छत्तीसगढ़ में उसके खिलाफ पहले से ही एफआईआर है। कालीचरण फिलहाल फरार है।

