शराबबंदी वाले बिहार में दुल्हन के कमरों में शराब तलाश करती पुलिस की तसवीर तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने की कल्पना की जा सकती है! 'शराब की बोतल मिलने' पर हंगामा मचा है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आज सवाल पूछा 'बिहार विधानसभा परिसर के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?'
बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल कहां से आई: तेजस्वी
- बिहार
- |
- 30 Nov, 2021
बिहार में शराबबंदी कितनी सफल हुई है इसका अंदाज़ा बिहार विधानसभा से लगाया जा सकता है। तेजस्वी यादव ने सनसनी आरोप लगाया कि विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिली है।

यह सवाल उन्होंने विधानसभा के अंदर भी पूछा और ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कुछ खाली बोतलें दिख रही हैं। दावा किया गया कि वो बोतलें विधानसभा परिसर में पड़ी हुई मिलीं।