शराबबंदी वाले बिहार में दुल्हन के कमरों में शराब तलाश करती पुलिस की तसवीर तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने की कल्पना की जा सकती है! 'शराब की बोतल मिलने' पर हंगामा मचा है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आज सवाल पूछा 'बिहार विधानसभा परिसर के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?'