बिहार में आज उस समय राजनीतिक गहमागहमी तेज़ हो गई जब विधानसभा में विधायकों के साथ हाथापाई के आरोप लगाए गए। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी आरजेडी के विधायकों को बिहार पुलिस ने सदन के अंदर पीटा। कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है कि विधायकों को जबरन बाहर निकाला जा रहा है और वहाँ धक्का-मुक्की के आरोप लगाए गए। कम से कम एक विधायक को अस्पातल में इलाज के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने आरजेडी विधायकों को विधानसभा में पीटा: तेजस्वी
- बिहार
- |
- 23 Mar, 2021
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी आरजेडी के विधायकों को बिहार पुलिस ने विधानसभा के अंदर पीटा। वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध कर रहे थे।

इस घटना में घायल एक विधायक की तसवीर को ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।