बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में टूट हो गई है और पार्टी के 6 में से 5 सांसदों ने बग़ावत कर दी है। इस घटनाक्रम के बाद चिराग पासवान पार्टी में अकेले पड़ गए हैं।
एलजेपी में टूट: पशुपति पारस बने संसदीय दल के नेता, अकेले पड़े चिराग
- बिहार
- |
- 14 Jun, 2021
बिहार की राजनीति में एक बार फिर एक बड़े सियासी घटनाक्रम के होने की आहट है। लोकजन शक्ति पार्टी (एलजेपी) में टूट की ख़बर है और कहा जा रहा है कि पार्टी के 6 में से 5 सांसदों ने बग़ावत कर दी है।

सोमवार को चिराग पासवान पशुपति पारस से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे लेकिन उन्हें काफी देर तक आवास के बाहर ही इंतजार करना पड़ा। बहुत मुश्किल से चिराग को आवास में एंट्री मिली और एक घंटे बाद वह वापस लौट गए। इस बीच, पशुपति पारस को एलजेपी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। उन्होंने एलजेपी के पांचों सांसदों के साथ जाकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाक़ात की है।
बग़ावत करने वाले पांच सांसदों में से चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस, उनके बेटे प्रिंस राज और तीन अन्य सांसद- चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली शामिल हैं। इन सांसदों का दावा है कि वे ही असली लोक जनशक्ति पार्टी हैं।
पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग के लिए यह एक बड़ा झटका है और देखना होगा कि वे कैसे इससे निपटते हैं।