खांटी समाजवादी नेता शरद यादव के एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में लौटने की जोरदार चर्चा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि स्टेज सज चुका है और बस कभी भी शरद यादव की जेडीयू में फिर से एंट्री हो सकती है।