खांटी समाजवादी नेता शरद यादव के एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में लौटने की जोरदार चर्चा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि स्टेज सज चुका है और बस कभी भी शरद यादव की जेडीयू में फिर से एंट्री हो सकती है।
बिहार: शरद यादव के जेडीयू में लौटने की चर्चा, चुनाव से पहले माहौल बदल रहे नीतीश
- बिहार
- |
- 2 Sep, 2020
खांटी समाजवादी नेता शरद यादव के एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में लौटने की जोरदार चर्चा है।

यहां बताना ज़रूरी होगा कि शरद यादव लंबे समय तक जेडीयू के अध्यक्ष रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर फिर से एनडीए के साथ जाने के कारण उन्होंने साल 2017 में पार्टी छोड़ दी थी और लोकतांत्रिक बहुजन दल का गठन किया था।
बिहार के सियासी गलियारों में इसे लेकर खासी गहमागहमी है क्योंकि शरद यादव के क़रीबी लोगों ने भी इसे लेकर हामी भरी है। कहा जा रहा है कि ख़ुद नीतीश कुमार ने फ़ोन पर शरद यादव से बात की है।