रेलवे ने बुधवार को एनटीपीसी और लेवल 1 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन परीक्षाओं को लेकर उम्मीदवारों ने जोरदार विरोध किया है। रेलवे ने इस मामले में एक कमेटी बना दी है जो प्रदर्शनकारियों की बातों को सुनेगी। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार सुबह बिहार के आरा में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया।
बिहार में बवाल के बाद रेलवे ने स्थगित की परीक्षा
- बिहार
- |
- 26 Jan, 2022
रेलवे ने इस मामले में एक कमेटी बना दी है जो प्रदर्शनकारियों की बातों को सुनेगी। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार सुबह बिहार के आरा में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद घटना में शामिल छात्रों को गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या है मामला?
रेलवे भर्ती बोर्ड की जिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इतना बवाल मचा है उसे आम तौर पर एनटीपीसी या नन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी का इम्तिहान कहा जाता है। आन्दोलन करने वालों का कहना है कि 2019 में रेल मंत्रालय ने 35277 पदों के लिए स्नातक स्तरीय परीक्षा की वैकेंसी निकाली थी। इसके लिए दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक अलग-अलग तारीखों में परीक्षा ली गयी। इस साल 14 जनवरी को इसकी प्रारंभिक परीक्षा- पीटी का रिजल्ट आया है।