बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को रामचरितमानस पर राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की हालिया टिप्पणी को लेकर उनका बचाव किया है। उन्होंने इस टिप्पणी के बाद बीजेपी पर 'साजिश' का आरोप लगाया और कहा कि वह इस बयान को हिंदू-मुसलिम करने की कोशिश कर रही है।
'नफरत फैलाने वाले ग्रंथ' के बयान पर मंत्री के बचाव में तेजस्वी!
- बिहार
- |
- 16 Jan, 2023
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के 'नफरत फैलाने वाले ग्रंथ' के बयान पर पहली बार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिया है। जानिए उन्होंने सफ़ाई में क्या कहा और बीजेपी पर क्या आरोप लगाया।

जब से चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर यह बयान दिया है तब से इस पर घमासान मचा है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान अपने संबोधन में रामचरितमानस, मनुस्मृति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एमएस गोलवलकर की किताब 'बंच ऑफ थॉट्स' को नफरत फैलाने वाला बताया था।