loader

बिहार: रघुवंश प्रसाद का आरजेडी से इस्तीफ़ा, जेडीयू से मिला न्यौता

बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के पुराने नेता और लालू प्रसाद यादव के साथ लंबे समय तक राजनीति करने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरूवार को पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसे आरजेडी के लिए बड़ा झटका इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि यह इस्तीफ़ा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ है। 

बीते कुछ दिनों में आरजेडी के कई एमएलसी और एमएलए पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। लालू प्रसाद यादव जेल में हैं और ऐसे में रघुवंश प्रसाद के जाने से पार्टी को चुनाव प्रचार में खासी दिक्कत पेश आ सकती है। रघुवंश प्रसाद सिंह ने चिट्ठी लिखकर अपने इस्तीफ़े की घोषणा की है। 

Raghuvansh Prasad Singh quits RJD  - Satya Hindi
रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी।

जून में दिया था इस्तीफ़ा 

रघुवंश प्रसाद सिंह ने जब जून में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दिया था, तो तभी यह माना जा रहा था कि वह अपना इस्तीफ़ा वापस नहीं लेंगे। हालांकि उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिशें की गईं लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। लोकसभा चुनाव 2019 में राज्य में आरजेडी का सूपड़ा साफ हो गया था और अब बिहार चुनाव से पहले कई एमएलसी, एमएलए के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद का भी पार्टी को छोड़ देना उसके लिए सदमे की तरह है। 

ताज़ा ख़बरें

रामा सिंह के आने से थे नाराज

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के पूर्व दबंग सांसद रामा सिंह को आरजेडी में शामिल किए जाने की चर्चाओं के बाद ही रघुवंश ने अपनी नाराजगी जता दी थी। यह बात लालू और तेजस्वी यादव को भी पता थी। लेकिन इसके बाद भी रामा सिंह को पार्टी में शामिल किया गया और उसका नतीजा यह हुआ कि रघुवंश प्रसाद ने पार्टी को अलविदा कह दिया। 

2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली संसदीय क्षेत्र से रामा सिंह बतौर एनडीए के घटक दल एलजेपी के प्रत्याशी थे और तब उन्होंने पहली ही बार में आरजेडी उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद को हराया था। जबकि रघुवंश इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके थे।

कुछ दिन पहले लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी छोड़ने को लेकर कहा था कि अगर समुद्र से एक लोटा पानी निकल भी जाएगा तो क्या फर्क पड़ेगा। इसके बाद लालू और तेजस्वी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की थी लेकिन रामा सिंह के पार्टी में आने के मुद्दे पर रघुवंश प्रसाद समझौता करने के लिए तैयार नहीं थे। 

हाल ही में जेडीयू ने रघुवंश प्रसाद को पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा था कि रघुवंश जी की आरजेडी में लगातार उपेक्षा हो रही है और अगर वह जेडीयू में आते हैं तो यह खुशी की बात होगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें