पटना में जहां एक तरफ सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ कर रही है तो राबड़ी के घर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य में अन्य स्थानों पर भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। आरजेडी कार्यकर्ता सीबीआई हाय-हाय के नारों से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस छापे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सीबीआई उनके घर में ही अपना दफ्तर खोल ले। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने भी इस छापे की तीखी आलोचना की है।