पटना में जहां एक तरफ सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ कर रही है तो राबड़ी के घर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य में अन्य स्थानों पर भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। आरजेडी कार्यकर्ता सीबीआई हाय-हाय के नारों से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस छापे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सीबीआई उनके घर में ही अपना दफ्तर खोल ले। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने भी इस छापे की तीखी आलोचना की है।
राबड़ीःRJD का प्रदर्शन, तेजस्वी ने कहा-CBI मेरे घर में दफ्तर खोल ले
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ के विरोध में आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई आए दिन आ रही है, इससे अच्छा हमारे घर में दफ्तर खोल ले। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। आप प्रमुख केजरीवाल ने राबड़ी देवी से पूछताछ को अपमानजनक बताया है। कपिल सिब्बल ने भी नाराजगी जताई है।
