चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर अपनी राजनीतिक पार्टी जन सुराज को लान्च करेंगे। उसी दिन उनकी बिहार यात्रा का दो साल भी पूरा हो जाएगा। प्रशांत किशोर की पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि दो साल पहले जब उन्होंने पूरे बिहार की यात्रा की थी, उनकी राजनीतिक पार्टी की लॉन्चिंग तभी होना थी। लेकिन अपनी यात्रा के जरिए कोई लहर पैदा नहीं कर पाने के कारण उन्होंने कदम पीछे हटा लिए।