Apple ने भारत में iPhone उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी की है कि उनका डिवाइस पेगासस जैसे "स्पाइवेयर हमले" का संभावित लक्ष्य बन सकता है। कंपनी ने भारत और दुनिया भर के 98 अन्य देशों में उपभोक्ताओं को भेजी गई दूसरे नोटिस में कहा कि स्पाइवेयर उनके डिवाइस पर नियंत्रण हासिल कर सकता है।