Apple ने भारत में iPhone उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी की है कि उनका डिवाइस पेगासस जैसे "स्पाइवेयर हमले" का संभावित लक्ष्य बन सकता है। कंपनी ने भारत और दुनिया भर के 98 अन्य देशों में उपभोक्ताओं को भेजी गई दूसरे नोटिस में कहा कि स्पाइवेयर उनके डिवाइस पर नियंत्रण हासिल कर सकता है।
ऐप्पल ने कहा, "एनएसओ ग्रुप के पेगासस का स्पाइवेयर हमला असाधारण है और नियमित साइबर आपराधिक गतिविधि या उपभोक्ता मैलवेयर की तुलना में बहुत अधिक घातक हैं।" Apple ने iPhone ग्राहकों को यह भी सूचित किया कि हमलों में संभवतः "लाखों डॉलर खर्च होते हैं और व्यक्तिगत रूप से बहुत कम संख्या में लोगों के खिलाफ टारगेट किए जाते हैं, लेकिन ये हमले विश्वस्तर पर जारी हैं।"
इस साल अप्रैल में, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सर्टिफिकेट-इन) ने iPhone और iPad के लिए Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम में कई कमजोरियों का पता लगाया था। सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि आईओएस 17.4.1 से पहले सफारी वेब ब्राउज़र संस्करणों में खामियां हमलावरों को टारगेट उपकरणों पर "मनमाना कोड फीड" कर सकती हैं।
अक्टूबर 2023 में भी Apple ने भारत सहित कई देशों में उपभोक्ताओं को ऐसी ही सूचना भेजी थी और उन्हें उनके उपकरणों पर "राज्य-प्रायोजित" हमले की चेतावनी दी थी। यानी वो साइबर हमला कथित तौर पर सरकार द्वारा प्रायोजित था। लेकिन किस सरकार द्वारा था, यह आज तक साफ नहीं हो पाया है।
अपनी राय बतायें