loader
फाइल फोटो

पप्पू यादव ने कहा, दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा 

बिहार के कद्दावर नेता पप्पू यादव पिछले 20 मार्च को कांग्रेस में इस उम्मीद से शामिल हो गए थे कि उन्हें कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लड़ने का मौका मिलेगा लेकिन राजद ने इस सीट पर बीमा भारती को उतार कर कांग्रेस और पप्पू यादव की परेशानी को बढ़ा दिया है। 

राजद ने बिना कांग्रेस की सहमति लिए इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राजद की इस घोषणा से अब बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि क्या पप्पू यादव किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ेगे? 

यह सवाल गुरुवार को जब मीडिया ने पप्पू यादव से पूछा तो उन्होंने कहा कि दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णिया सीट नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी हाल में वह पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से वह पूर्णिया के हर वर्ग के लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं। सभी का आशीर्वाद उनके साथ है। पूर्णिया मेरी मां है और मुझे मेरी मां से अलग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार को भी कह दिया है कि पूर्णिया ही मेरे लिए सब कुछ है। 

पप्पू यादव ने कहा है कि पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। उस मुलाकत में लालू यादव ने उन्हें मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ने और पार्टी का विलय राजद में करने को कहा था जिसपर मैंने इंकार कर दिया था। 
अब कांग्रेस को तय करना है। माना जा रहा है कि पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच गेंद अब कांग्रेस आलाकमान के पाले में कर दी है। पप्पू यादव जिस मजबूती से पूर्णिया सीट के लिए अड़े हुए हैं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी जो संकेत दिए हैं उससे लग रहा है कि इस सीट के कारण कांग्रेस और राजद के रिश्तों तल्खियां आ सकती हैं। 
कांग्रेस को पप्पू यादव से बिहार में काफी उम्मीद है, उम्मीद इस बात को लेकर है कि उनके आने से बिहार के सीमांचल और कोसी इलाके में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। लेकिन जिस सीट पर पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं उसी पर राजद ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर के पप्पू यादव और कांग्रेस को मुश्किलों में डाल दिया है। 
पप्पू यादव के इस बयान से साफ है कि अगले कुछ दिनों में पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच कोई समझौता नहीं होता है तब इस सीट पर दोनों दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें