कोरोना काल में नीतीश सरकार के लिए मुसीबत बन चुके पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ़्तारी को लेकर मंगलवार को बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में माहौल बेहद गर्म रहा। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से लेकर नीतीश कुमार की सरकार में सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी ने इस गिरफ़्तारी की खुलकर निंदा की है। इसके अलावा विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी पप्पू यादव की गिरफ़्तारी को हिटलरशाही बताया।