बीजेपी 13 साल से बिहार की सत्ता में भागीदारी कर रही है। जेडीयू के साथ चल रही गठबंधन सरकार में उसके पास उप मुख्यमंत्री का पद है और कई नेता मंत्री भी हैं। 13 साल का वक़्त भी कम नहीं होता। इतने लंबे वक़्त तक सत्ता में रहने के बाद जब आप चुनाव में वोट मांगने जाएंगे तो आपने क्या किया, अपने कामों को गिनाने की लंबी फेहरिस्त आप के पास होनी चाहिए। और अगर आप काम के बजाए इधर-उधर की बातें कर रहे हैं तो मतलब साफ है कि आप के पास लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है। इसके अलावा बीजेपी 6 साल से केंद्र की भी सरकार चला रही है।
आरजेडी की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकी बिहार में पनाह ले लेंगे: केंद्रीय मंत्री
- बिहार
- |
- 14 Oct, 2020
नित्यानंद राय ने कहा है कि अगर बिहार में सरकार आरजेडी की बनेगी तो कश्मीर में जिन आतंकियों का हम सफाया कर रहे हैं, वे बिहार की धरती में आकर पनाह ले लेंगे।

बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्र में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान से ऐसा ही लगता है कि बीजेपी वहां पाकिस्तान के बाद कश्मीर के भरोसे है। वैशाली जिले के महनार में आयोजित एक जनसभा में नित्यानंद राय को यह भी ख़्याल नहीं रहा कि वे कोई ब्लॉक या जिले के स्तर के नेता नहीं हैं, केंद्र सरकार में गृह विभाग जैसे अहम मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं।