विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की बिहार कैबिनेट से छुट्टी हो गई है। कुछ दिन पहले मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और उसके बाद से ही माना जा रहा था कि मुकेश सहनी की कभी भी नीतीश कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है। नीतीश सरकार की ओर से मुकेश सहनी की कैबिनेट से छुट्टी किए जाने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी गई थी। जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया।