लाउडस्पीकर से अजान को लेकर कई राज्यों में चल रहे विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “यह फालतू चीज है जिसके जैसा मन करता है, चलता है।”
नीतीश ने लाउडस्पीकर विवाद को बताया फालतू चीज
- बिहार
- |
- 30 Apr, 2022
लाउडस्पीकर पर विवाद को फालतू चीज बताकर नीतीश कुमार ने इस मामले में अपना रूख साफ कर दिया है। देखना होगा कि बीजेपी क्या इस पर कोई प्रतिक्रिया देती है।

जबकि नीतीश सरकार में बीजेपी के कोटे से मंत्री जनक राम ने कहा है कि जब कानून आएगा तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर हट जाएंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तमाम धार्मिक स्थलों से 40,000 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं और यह काम अभी भी जारी है।