बिहार की राजनीतिक फिजाओं में अनिश्चितताओं के बादल अब छँट गए हैं और ये साफ़ हो गया है कि जेडीयू नेता और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह राज्यसभा नहीं भेजे जा रहे हैं। राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू ने सबको चौंकाते हुए पूर्व विधायक खीरू महतो को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह से केंद्रीय मंत्री का पद छिनना तय हो गया है। जेडीयू ने फ़ैसला किया है कि आरसीपी सिंह को तीसरी बार राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा।