loader

विधानसभा में नीतीश के विवादित बोल- महिला हो, कुछ जानती नहीं हो?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से अपने विवादित बोल की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने बुधवार को बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायक को लेकर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। बिहार में आरक्षण की मांग को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए नीतीश कुमार ने आरजेडी विधायक रेखा पासवान पर अपना आपा खो दिया। नीतीश ने कहा, "अरे, महिला हो, कुछ जानती नहीं हो... बैठ जाओ और सुनो।' 

नीतीश कुमार की इस टिप्पणी के बीच बिहार विधानसभा में हंगामा हो गया। विपक्ष के सदस्यों के वेल में जमा होने के कारण भी हंगामा हुआ। वे मांग कर रहे थे कि राज्य के संशोधित आरक्षण कानूनों को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए, ताकि उन्हें न्यायिक समीक्षा से बचाया जा सके। इसी मामले में विधानसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए। नीतीश कुमार ने जो टिप्पणी की उसको लेकर तेजस्वी यादव ने हमला किया।

नीतीश ने विधानसभा को संबोधित करते हुए सदस्यों को जाति सर्वेक्षण शुरू करने में अपनी भूमिका की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के कारण ही अनुसूचित जाति यानी एससी, अनुसूचित जनजाति यानी एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए कोटा में वृद्धि हुई।

नीतीश ने कहा, 'पटना उच्च न्यायालय ने आरक्षण कानूनों को खारिज कर दिया है और हमने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इन कानूनों को नौवीं अनुसूची में डालने के लिए केंद्र से औपचारिक अनुरोध भी किया गया है।' मुख्यमंत्री की सफाई के बावजूद विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जारी रखा। 

ताज़ा ख़बरें

इसके बाद नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और एक विधायक पर अपनी भड़ास निकाली। अपने पूर्व सहयोगियों पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो? अरे बोल रही है, कहां से आते? ये लोगों ने कभी महिला को आगे बढ़ाया था? बोल रही हो? फालतू। इसलिए हम कह रहे हैं, चुपचाप सुनो। अरे क्या हुआ? सुनोगे नहीं? हम तो सुनाएंगे, अगर आप नहीं सुनेंगे तो आप लोग गलत हैं।'

आगे उन्होंने कहा कि आपको पता है कि मेरे सत्ता में आने के बाद ही बिहार में महिलाओं को उनका हक मिलना शुरू हुआ?

बिहार से और ख़बरें

आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 'महिला विरोधी टिप्पणी' के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं पर घटिया, अवांछित, असभ्य और निम्न-स्तरीय टिप्पणी करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत बन गई है। तेजस्वी यादव ने कहा, 'यह राज्य के लिए बहुत गंभीर और चिंताजनक मुद्दा है। कुछ दिन पहले सीएम ने आदिवासी वर्ग की एक भाजपा महिला विधायक की सुंदरता पर अभद्र टिप्पणी की थी। आज उन्होंने अनुसूचित जाति की दो बार विधायक रह चुकीं रेखा पासवान पर टिप्पणी की।' 

बता दें कि 2022 में बिहार में एनडीए से अलग होकर आरजेडी से हाथ मिलाने वाले नीतीश कुमार ने 2024 में फिर से यू-टर्न लिया और एनडीए के खेमे में वापस चले गए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें