बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के ख़िलाफ़ अब खुलेआम मोर्चा खोल दिया है। यह मोर्चा किस स्तर का है यह उनके बयानों से समझा जा सकता है। सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना और यह दावा करना कि बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने की योजना बनाना है। नीतीश ने कहा है कि अगर सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ेंगे तो 2024 के चुनावों में बीजेपी '50 सीटों पर आ जाएगी'। उन्होंने कहा है कि वह इसके लिए काम कर रहे हैं।
क्या नीतीश 2024 में बीजेपी को 50 सीटों तक समेट देंगे?
- बिहार
- |
- 4 Sep, 2022
हाल ही बीजेपी से अलग हुए नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे या नहीं, इससे बड़ा यह सवाल है कि वह किस आधार पर 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रहे हैं?

विपक्षी एकता पर उनका यह आह्वान पटना में उनकी पार्टी जदयू की कार्यकारी बैठक में आया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उस बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। एक, नीतीश कुमार को विपक्षी एकता के लिए काम करने के लिए अधिकृत करना, और दूसरा यह कहना कि बीजेपी के अधीन देश में 'अघोषित आपातकाल' है।