loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

आगे

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

पीछे

फ़ाइल फोटो

ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर नीतीश ने साधे कई निशाने 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ललन सिंह को उनके पद से हटा दिया है। नीतीश अब खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। 
ललन सिंह के इस्तीफे की खबर कई दिनों से चल रही थी जिस पर शुक्रवार को मुहर लग गई। इससे कुछ दिन पहले ललन सिंह ने इस्तीफे की खबरों को नकार भी दिया था। जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने भी इस खबर को ग़लत बताया था।
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसको लेकर फैसले किए जाएंगे इसकी चर्चा कई दिनों से थी। 
इस पूरी घटना में सवाल उठ रहा है कि आखिर नीतीश कुमार ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा क्यों लिया और एक बार खुद क्यों पार्टी की कमान संभाली है। 
नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश कुमार ने अपने इस कदम से कई निशाने साधे हैं। 
उन्होंने इससे जाति जनगणना का क्रेडिट लेने में जुटे लालू यादव का पत्ता काट दिया है। साथ ही लालू यादव को संदेश दिया है कि वे अब भी कड़े फैसले ले सकते हैं। लालू के तेजस्वी को सीएम बनाने के मंसूबे को भी फिलहाल खत्म कर दिया है। 
दूसरी तरफ उन्होंने इंडिया गुट में घटती अपनी पूछ को भी इस एक फैसले से बढ़ा लिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को हुई बैठक के बाद से नीतीश कुमार कुमार नाराज़ चल रहे हैं। 
ताज़ा ख़बरें

नीतीश अब भी  ले सकते हैं बड़े फैसले

नीतीश कुमार ने ललन सिंह सिंह का इस्तीफा मंजूर कर संदेश दिया है कि वह पार्टी हित में बड़े फैसले ले सकते हैं। 
सूत्रों के मुताबिक बीते कुछ अरसे से ललन सिंह की लालू यादव से करीबी बढ़ने लगी थी। 
बीते दिनों इन बातों की भनक नीतीश कुमार को लग चुकी थी। इस खबर के बाद नीतीश कुमार अलर्ट हो चुके थे। 
इस बीच उड़ते - उड़ते खबर आई कि ललन सिंह जेडीयू तोड़कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की फिराक में हैं।
यह खबर मिलते ही नीतीश कुमार ने ललन सिंह के पर कतरने में देर नहीं लगाई। राजनैतिक विश्लेषकों के मुताबिक नीतीश कुमार ने पर तो ललन सिंह के कतरे हैं, लेकिन  संदेश लालू यादव को दिया गया है।
नीतीश कुमार के ऐक्शन से लालू यादव को अंदाजा ही गया होगा कि मुख्यमंत्री कभी भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। इतना ही नहीं, बिहार में हुई जाति जनगणना में भी लालू और तेजस्वी यादव हिस्सेदार बनना चाह रहे थे। 
लेकिन नीतीश कुमार को यह बिल्कुल भी गवारा नहीं था। ऐसे में उन्होंने लालू को एक कड़ संदेश देना ही उचित समझा।
बिहार से और खबरें

नीतीश की कोर टीम ललन सिंह से थी नाराज़

राजनैतिक विश्लेषकों के मुताबिक नीतीश कुमार के बेहद करीब रहने वाली उनकी कोर टीम ललन सिंह से नाराज़ चल रही थी। 
यह कोर टीम पिछले करीब छह माह से इस प्रयास में थी कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया जाए। यह टीम चाह रही थी कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में टिकटों के बंटवारे से जुड़े सारे अधिकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास आ जाए।
नीतीश कुमार के करीबियों वाली इस कोर टीम को डर था कि लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में ललन सिंह अपनी मनमानी कर सकते हैं और उनकी बातें नहीं सुनी जाएंगी। 
इस कोर टीम ने ही नीतीश कुमार को यह समझाया कि ललन सिंह के रवैए के कारण पार्टी लगातार कमजोर हो रही है। उनके कारण जदयू के कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। नीतीश कुमार को बताया गया कि ललन सिंह न तो पार्टी का विस्तार कर रहे हैं और न ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं। जिसका नुकसान पार्टी को हो रहा है।
सूत्र बताते हैं कि यह कोर टीम ही लगातार नीतीश कुमार तक यह खबर भी पहुंचा रही थी कि ललन सिंह लालू यादव के काफी करीब हो गए हैं। नीतीश के कान में यह बात भी दी गई कि ललन सिंह जदयू को तोड़ कर राजद में विलय करा सकते हैं।
इस कोर टीम ने काफी कोशिशों के बाद नीतीश कुमार को इस बात के लिए तैयार किया कि वह पार्टी की कमान अपने हाथ में लें। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें