सोशल मीडिया पर 'आलोचना' के लिए जेल के आदेश के लिए तीखी आलोचनाओं का सामना कर रही नीतीश सरकार अब संभलती दिख रही है। राज्य की पुलिस ने आज सफ़ाई जारी की और कहा कि सिर्फ़ रचनात्मक आलोचना स्वीकार्य रहेगी और अफवाह फैलाना और अपमानजनक भाषा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।